रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
द्वाराहाट, उत्तराखंड में गुलदार की लगातार बढ़ती आबादी , किस तरह बस्तियों में घुसकर अपना आतंक मचा रही है बेखौफ आतंकी फौज , यह रोजमर्रा की घटनाएं होती जा रही है लेकिन इस ओर जिम्मेदार वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है , जिसका खामियाजा उत्तराखंड के पहाड़ों पर रहने वाले पहाड़ वासियों को हर दिन चुकाना पड़ता है ।
ताजा वीडियो अल्मोड़ा के द्वाराहाट से सामने आया है , जिसमें गुलदार बेखौफ होकर दो महिलाओं पर हमला करता है तो फिर बड़े आराम से आगे निकल जाता है , हालांकि इस वीडियो की पुष्टि का दावा हम नही करते है कि ये कब और कहां का है लेकिन सोशल मीडिया पर इसको द्वाराहाट का बताया जा रहा है जिसे पहाड़ पर बैठे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे से रिकॉर्ड किया है , लेकिन फिर भी सवाल उठता है कि रोजमर्रा की खबरों में गुलदार का आतंक प्रमुखता से हर जिले में देखा जाता है लेकिन वन विभाग अभी तक इतनी मौतें होने के बाद भी आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार की आबादी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है जिससे लगातार मानव जीवन संघर्ष पड़ता जा रहा है जो चिंता की बात है , आप भी देखिए इस बेखौफ गुलदार का आतंक कैसे यह दो महिलाओं पर खुलेआम हमला करके आसानी से भाग जा रहा है
विडियो देखने के लिए क्लिक करे……