हिंसा का दोषी गिरफ्त में
वनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार , पुलिस लेकर आई उत्तराखंड, अब होगी पूछताछ सभी साक्ष्य मौजूद
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
हल्द्वानी, बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा व नमाज स्थल हटाने के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी के मामले में उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बवाल का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार से अब तक पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में दबिश देकर 75 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले चुकी है।
अब तक सपा नेता के भाई समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उपद्रव में पुलिस ने महिलाओं को भी नामजद किया है।
पहले उपद्रवियों ने महिलाओं को ही ढाल बनाया था। वहीं शहर में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है लेकिन संवेदनशील क्षेत्र में अभी पूरी तरह कर्फ्यू लगा है। अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने क्षेत्र को घेर रखा है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनी अर्द्धसैनिक बल और मांगा है।