तीन हॉट सीटो पर असर डालने आयेगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव में हरिद्वार,पौड़ी और टिहरी की सीटो पर मोदी फैक्टर चलाने के लिए ऋषिकेश आ सकते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , उत्तराखंड की भूमि पर बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक जिनके चेहरे पर हर छोटा बड़ा इलेक्शन उत्तराखंड में लड़ा जाता है, वो खुद गढ़वाल छेत्र की तीन महत्वपूर्ण सीटो पर असर डालने और मोदी फैक्टर चलाने आ सकते है, सूत्रों की माने तो जिसकी तैयारी में चुनाव समिति मंथन में जुट गई है ये लोकसभा सीट है हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिसका मुख्य केंद्र है ऋषिकेश जो सभी एरिया की जनता के सेंटर प्वाइंट है तो आप भी हो जाए तैयार मोदी जी के स्वागत के लिए जल्द ही वो आपके बीच होगे।
उत्तराखंड में गढ़वाल की तीन सीटों पर प्रचार गरमाने आएंगे मोदी, 12 अप्रैल को हो सकती है रैलीप्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनाव रण में उतरने लगे हैं।उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार गरमाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।
12 अप्रैल को ऋषिकेश में उनकी चुनावी रैली हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को श्रीनगर, किच्छा और रुड़की में चुनावी रैली करेंगेप्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनाव रण में उतरने लगे हैं। पीएम मोदी ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीते दिनों चुनावी रैली की।
प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार में प्रचार गरमाने के लिए 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं।जबकि 11 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा व रुड़की में चुनाव प्रचार करेंगे
।