पंजाब में आई भीषण बाढ़ में उत्तराखंड से उठे मदद के हाथ _ अल्पसंख्यक आयोग के गंगनदीप बेदी में मदद के लिए समाज से जुड़े लोगों से की अपील

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
चंडीगढ़/देहरादून , पंजाब के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और बरसाती नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पंजाब बाढ़ की चपेट में है। एनडीआरएफ और सेना की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों में एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। सभी मिलकर लोगों को सुरक्षित निकालने और मदद पहुंचाने में लगे हैं।
ऐसे में देहरादून के डोईवाला और ऋषिकेश के सिख समुदाय में भी बाढ़ को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसके चलते उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि उत्तराखंड का सिख समाज में इस आपदा की घड़ी में पंजाब के साथ है और पंजाब में जो बाढ़ को लेकर एक सर्वदलीय बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा डोईवाला देहरादून में करी गई जिसमें उत्तराखंड से बाड़ प्रभावितों के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आव्हान किया गया।



