उत्तराखंडटिहरीदुखददेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

टिहरी से ऋषिकेश आई युवती गंगा में डुबी

ऋषिकेश एग्जाम देने आई टिहरी की लड़की योग निकेतन घाट पर पैर फिसलने से गंगा में समा गई, एसडीआरएफ कर रही है युवती की तलाश

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश में गंगा उफान पर है और इसके आसपास भी टहलना या नहाना खतरे से खाली नहीं हो सकता , ऐसे में लगातार बाहर से आने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं ।

ताजा मामला मुनी की रेती थाने का है जहां खारा स्रोत के पास एक युवती गंगा में पैर फिसलने के चलते गहरे पानी में समा गई , जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर पानी में सर्च अभियान चला रही है

मुनी की रेती पुलिस की सूचना पर कि योग निकेतन घाट पर एक किशोरी गंगा नदी में डूब गई है , ढालवाला पोस्ट से SDRF रेस्क्यू टीम  रेस्क्यू उपकरणों सहित SI सचिन रावत की अगुवाई में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

किशोरी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली,उम्र 18 वर्ष, ग्राम- पाटा, जनपद टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है जो अपने 04 साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूमते समय अचानक पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गयी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है,सर्चिंग की जा रही परन्तु किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।

Related Articles

Back to top button