उत्तराखंड को वंदे मातरम ट्रेन की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को वंदे मातरम की सौगात दी है जिसे आज वर चोली हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, उत्तराखंड तेजी के साथ पर्यटन के क्षेत्र में अपनी मंजिलें तय करता जा रहा है जिसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को लगातार केंद्र की तरफ से सौगात देते रहते हैं इसी कड़ी में सुपर फास्ट ट्रेन वंदे मातरम उत्तराखंड को आज मिल रही है जिससे दिल्ली का सफर मात्र 4 घंटे45 मिनट में पूरा हो जाएगा और इसका किराया भी शताब्दी ट्रेन के बराबर ही रखा गया है। अब खबर विस्तार से…
देहरादून और दिल्ली के बीच आज वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी रेलवे स्टेशन देहरादून में आयोजित उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे मुरादाबाद रेल संभाग के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि यह ट्रेन दून और दिल्ली के बीच 28 मई से चलेगी।
शताब्दी ट्रेन से मात्र ₹40 अधिक देकर सवा घंटे पहले आनंद विहार दिल्ली पहुंच जाएंगे पैसेंजर , शताब्दी ट्रेन जा 5 घंटे 55 मिनट में दून से दिल्ली पहुंचती है वही वंदे मातरम भारत 4 घंटे 45 मिनट में देहरादून से आनंद विहार पहुंचेगी अगर बात करें इसके किराए की तो मात्र शताब्दी से ₹40 अधिक देने होगे, इकोनॉमी क्लास में सफर करने पर देहरादून से हरिद्वार और जाने के लिए वंदे मातरम भारत ट्रेन में ₹185 अधिक खर्च करने होंगे सहारनपुर के लिए 215 मुजफ्फरनगर के लिए 15 और मेरठ जाने के लिए ₹60 अधिक देकर वंदे मातरम भारत की यात्रा का आनंद लिया जा सकता है
वही चेयर कार से दूर से हरिद्वार जाने में 140 रुड़की के 145 और सहारनपुर के ₹155 अधिक अदा करने होंगे मुजफ्फरनगर के लिए दोनों ट्रेनों में सामान किराए देना होगा वही मेरठ के लिए 30 जबकि मात्र ₹40 अधिक देकर दूर से आनंद विहार तक का सफर तय किया जा सकता है