हो जाइए तैयार ऋषिकेश में फर्राटा भरने के लिए
जल्द ही बनेगा नेपाली फार्म से खारा स्रोत तक सिक्स लेन मोटर मार्ग ,10 जुलाई को दिल्ली में राज्य सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी बैठकर प्रोजेक्ट पर करेगे बात
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , ऋषिकेश का श्यामपुर फाटक का जाम केंद्र मैं भी पहुंच गया है , बीते महीने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क मार्ग से ऋषिकेश पहुंचकर इसकी स्थिति का भी जायजा लिया था, यहां के सांसद और क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री , मेयर ऋषिकेश और सभी जनप्रतिनिधियों ने इस बात को नितिन गडकरी के सामने प्रमुखता से रखा था , अब आगामी 10 जुलाई को ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन सड़क मार्ग प्रोजेक्ट पर निर्णय होने ही जा रहा है जिससे ऋषिकेश आने वाले पर्यटक को के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी एक बड़ी राहत मिलने जा रही है
इसी संदर्भ में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा कार्यालय में पीडब्ल्यूडी एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऋषिकेश श्यामपुर पाठक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नेपाली फार्म से खारा स्रोत तक किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की और बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस प्रोजेक्ट में अपनी विशेष रुचि दिखा रहे हैं , जल्दी उत्तराखंड सरकार का प्रतिनिधि मंडल और अधिकारी 10 जुलाई को नई दिल्ली में इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहे हैं जिस से जल्द ही प्रोजेक्ट का काम गति पकड़ सके ।
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में ऋषिकेश आने वाले पर्यटक को जाम से निजात मिलेगी और वह कुछ ही मिनटों में अपने डेस्टिनेशन लक्ष्मण झूला तपोवन तक पहुंच सकता है , साथी जाम के चलते लगने वाले घंटों के समय में दूरियां मिनटों में बदल जाएगी , इस प्रोजेक्ट को सामरिक दृष्टि से भी देखा जा रहा है, जिससे उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर जल्द से जल्द आवागमन हो सके।