गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर
बारिश का अलर्ट _आम लोगों की बड़ी दिक्कतें , ऋषिकेश में तेजी से बढ़ रहा है गंगा का जल गंगा की सहायक नदियां सॉन्ग और सुसवा भी बारिश के चलते वह फोन पर ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल का पानी घुस कर मचा रहा है तबाही
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश/डोईवाला, लगातार हो रही बारिश ने अब गंगा सहित उसकी सहायक नदियों पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है , ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में देर रात भारी बारिश के चलते इमरजेंसी में पानी भर गया जिसके चलते मरीजों को दिक्कत है होना शुरू हो गई , आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती रही, यही हाल ऋषिकेश के मुख्य सड़कों त्रिवेणी घाट और आसपास के क्षेत्र का है जान जलभराव ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी की सड़कें नदियों के रूप में नजर आने लगी।
ऋषिकेश के वर्ल्ड फेमस त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर पूजा स्थल तक पहुंच गया है और दो प्लेटफार्म गंगा के जलस्तर में समा गए हैं अगर लगातार इस तरह बारिश होती रही तो गंगा का जलस्तर ऊपरी प्लेटफार्म तक भी नजर आएगा जिससे गंगा एक बार फिर वार्निंग लेवल तक पहुंच जाएगी , और यहां बड़े पानी का असर हरिद्वार सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गंगा तटीय इलाकों पर देखने को मिलेगा।
अब बात करें डोईवाला की तो वहां पर रहने वाली दो मुख्य नदियां सॉन्ग और सुसवा उफान पर जिससे इन नदियों के तट पर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है बारिश भी लगातार हो रही है और मौसम विभाग का अनुमान भी सटीक साबित हो रहा है सुस्वा नदी का एक बड़ा इलाका डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरता है साथ ही बुलावाला से राजेंद्र नेशनल पार्क के सटे जंगलों का पानी भी घरों में घुस जाता है जिससे मुसीबत बढ़ जाती है ।
डोईवाला के वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम सिंह का कहना है कि हर साल सुस्वा सॉन्ग और जंगल का पानी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुसीबत लेकर आता है प्रशासन सिर्फ चेतावनी भर देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है अभी तक यहां के ठोस समाधान के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर पाई है। वही बुलावाला क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजय राठौर का कहना है कि जंगल से पानी निकल कर हर बरसात के मौसम में घरों में घुसता है सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती है भारी मात्रा में पानी आने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है लेकिन बार प्रशासन सुरक्षा दीवार नहीं बना सकता, हर साल मानसून अपने साथ लोगों के लिए मुसीबत लेकर आता है।
उत्तराखंड में आज बारिश का तीसरा दिन है और मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश लगातार आम जीवन को अस्तव्यस्त कर रही है हालांकि अभी ऋषिकेश में गंगा वार्निंग लेवल से नीचे बह रही है लेकिन अगर इसी तरह की तेज बारिश होती रही सुगंधा भी शाम तक उफान पर आ जाएगी जिस से सटे इलाकों के लिए खतरा बन जाएगा। पहाड़ दस्तक आप से अपील करता है कि नदियों के पास ना जाएं और ना ही पानी से खिलवाड़ करें क्योंकि कभी भी पानी जानलेवा साबित हो सकता है, इस मानसून सीजन में सुरक्षित रहें और सतर्क रहें।