Blog

 उत्तराखंड मे  कई जगह सीजन की पहली बर्फवारी चकराता, चमोली, उत्तरकाशी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

चमोली, उत्तराखंड मे  कई जगह सीजन की पहली बर्फवारी चकराता, चमोली, उत्तरकाशी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी , काफी दिनों से था इस का इंतजार किसानों सहित होटल व्यवसायियों को मिली बड़ी राहत।

गौरतलब है कि लंबे अरसे  के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में देर शाम बर्फबारी हुई है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और चकराता के लोखंडी क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होते हैं शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। बर्फबारी होना बागवानी से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है। उधर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि लम्बे समय से बर्फबारी का इंतजार था जो कि अब खत्म हुआ।

बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब औली, रुद्रनाथ बेदनी बुग्याल के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फवारी हुई।लंबे समय से शीतकालीन पर्यटक स्थलों पर लोग बर्फवारी का इंतजार कर रहे थे वही काश्तकारों के साथ पर्यावरण के लिए भी यह बर्फ संजीवनी साबित होती है।

बर्फवारी से पर्यटन व्यवसायियों में भी खुशी देखी जा सकती है ,क्रिसमस एवम न्यू ईयर में बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फवारी का लुत्फ उठाने पहुचते हैं।

Related Articles

Back to top button