उत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशएक्सक्लूसिवएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनपर्यटनप्रशासनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जन समूह उतरा सड़को पर, प्रदर्शनकारीयो ने हाई वे किए जाम, ट्रेन को रोका, पुलिस पर किया पथराव

 

 

रिपोर्ट कृष्ण रावत डोभाल

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज लोगों में आक्रोश सड़क पर उतरी भीड़

ऋषिकेश _ कोर्ट के आदेश के बाद ऋषिकेश के घनी आबादी वाले इलाके में वन भूमि पर बसे लोगों पर संकट आ गया है सुमन विहार ,अमित ग्राम, शिवाजीनगर, मीरा नगर आज क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉटों का चिह्नीकरण के लिए वन विभाग के टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जहां उनको स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, दोनों ओर से गतिरोध जारी है विभाग अभी खाली पड़ी भूमि को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है इसके विरोध में आज लोग पर ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे जाम किया और और साथ ही रेल ट्रैक को भी पूरी तरह से बाधित कर दिया गंगानगर एक्सप्रेस रेल रोकी गई जिसमें घंटे यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है और लोग है कि अभी भी सड़कों पर डटे हुए हैं काफी देर तक पुलिस प्रशासन लोगों को समझाते रहे लेकिन भीड़ ने अचानक से देर शाम को पुलिस बल पर पथराव कर दिया देर शाम पुलिस के समझाने के बाद जाम को खोला गया लेकिन इसका आसार शहर में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा।

देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो ___

Related Articles

Back to top button