उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

गंगा तट पर विदेशी ने खेली जमकर खेली

होली की मस्ती में डूबे 100 देशों से आए विदेशी पर्यटक , परमार्थ में विश्व प्रसिद्ध रमण शिवमणि ने चलाया ड्रम का जादू जिस पर थिरके विदेशी मेहमान

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश,जहां एक और  पूरे विश्व में कोराना वायरस ने उत्साह और उमंग में असर डाला था ,  वही  ऋषिकेश से गंगा तट पर  देसी विदेशियों में होली का खुमार चढ़ने लगा है और होली का रंगो ने कोरोना के डर को दर  किनारे करके  एक दूसरे को रंग में रंग दिया है , उस पर भी चार चांद लगाए हैं विश्व प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि ने जिनके धुन पर सात समंदर पार से आए विदेशी अपने कदम को भी नहीं रोक सके और लगातार डांस रंग और फूलों की होली का माहौल अपने रंग पर चढ़ता रहा , बॉलीवुड की फेमस गायिक रुना रिजवी जो शिवमणि की वाइफ है अपनी मधुर आवाज से सभी को होली के रंग में रंग दिया।

ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में होली मनाने आए 100 से अधिक देशों के विदेशी मेहमानों ने ऋषिकेश परमार्थी होली का जादू ना बुलाने वाला अनुभव की तरह दिल में बस गया सभी ने एक सुर में हैप्पी होली की बात कही
बाइट वॉक्सपोव विदेशी महिलाएं
साइन ऑफ पीटीसी_ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में होली का एक अलग ही नजारा नजर आया जिसमें सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान लगातार डूबे नजर आए 

Related Articles

Back to top button