उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवपर्यटनलेटेस्ट कवरेज
हौसले की उड़ान _व्हीलचेयर पर बैठकर पैरालाइज्ड शख्स ने ऋषिकेश में117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , आज हम आपके लिए लाए एक ऐसे शख्स की उड़ान जिसके हौसले बुलंद है जिसमें व्हीलचेयर पर बैठकर एक पैरालाइज्ड शख्स ऋषिकेश शिवपुरी में 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग करता दिख रहा है। इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा चिंता जताए जाने पर शख्स ने कहा, मैं खुश हूं.मझे बंजी जंपिंग करना काफी पसंद आया और जब भी मौका मिलेगा मैं इसे दोबारा करूंगा।”
आप भी देखिए यह वीडियो कैसे एक फिजिकली चेलेंजड व्यक्ति अपनी हौसले की उड़ान भर रहा है__
देखिए हौसले की उड़ान का ये खास वीडियो जो आप को भी कठिन परिस्थिति में हौंसला देगा कि जिंदगी चाहे कितनी मुश्किल हो लेकिन जिंदगी को भरपूर जीना चाहिए।
देखिए ये खास वीडियो पहाड़ दस्तक लाइव पर