सीएम पुष्कर सिंह धामी चले दिल्ली, उत्तराखंड में धड़कने तेज
ब्रेकिंग न्यूज़ _ अचानक ही मुख्यमंत्री चले दिल्ली , कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज , हालांकि सीएम का कहना है कि वो केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात करने जा रहे हैं.
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अचानक दिल्ली द्वारा एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में कयास का दौर लेकर आ गया है , राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर खबरें देखने लगी है कि कैबिनेट विस्तार और बैक डोर एंट्री के दोषियों को जल्द दर किनारे किया जाएगा , हालांकि पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरे को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात होना बताया है , आज पर्यटन दिवस है इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समय मिलने पर पर्यटन मंत्री से मिलने दिल्ली रवाना हुए हैं सीएम धामी का कहना है कि वो केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात करने जा रहे हैं. मानसखंड कॉरिडोर योजना समेत बदरीनाथ-केदारनाथ में किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा होनी है. उत्तराखंड की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर पर्यटन मंत्री से बात होनी है , लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों के साथ-साथ आम कार्यकर्ताओं की भी धड़कन तेज हो गई है क्योंकि पूरा मामला कैबिनेट विस्तार और निगम , आयोग मैं राज्य मंत्रियों का बटवारा होने का भी माना जा रहा है , अब देखना यह होगा कि पुष्कर सिंह धामी नवरात्रि के मौके पर किस मंत्री को पैदल करते हैं और किस विधायक के सिर पर कैबिनेट मंत्री का ताज से जाते हैं साथ ही इंतजार में बैठे भाजपा के कार्यकर्ता राज्य मंत्री के दर्जे से नवाजे जाते हैं या नहीं ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में यह संख्या नौ ही है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.