उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

ऋषिकेश नगर निगम को पहली किस्त जारी

15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में ऋषिकेश नगर निगम को 86 लाख रूपये की प्रथम किस्त की धनराशि अवमुक्त

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, वित्त एवम् शहरी विकास मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में ऋषिकेश नगर निगम को 86 लाख रूपये की प्रथम किस्त की धनराशि अवमुक्त की है। उन्होंने ऋषिकेश सहित प्रदेश के समस्त नगर निकायों और छावनी परिषदों के लिए 43 करोड़ चालीस लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की है।

प्रेम अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश सहित समस्त निकायों व छावनी परिषदों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इससे निकायों का प्रदेश को 2025 तक अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में योगदान मिलेगा।

बता दें कि 43 करोड़ 40 लाख रूपये की धनराशि ऋषिकेश सहित आठ नगर निगम, 42 नगर पालिकाओं, 49 नगर पंचायतों तथा 09 छावनी परिषदों सहित कुल 108 निकायों के लिए अवमुक्त की गई है।

Related Articles

Back to top button