उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीति
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री को आर्थिक मदद
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट प्रकरण में सुरेंद्र सिंह नेगी सहित कांग्रेस नेता ने कोतवाली पहुंचकर लड़ाई में फटे कुर्ते ,1100 रुपए और पेन लौटाया_सुरेंद्र नेगी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि लोगों से चंदा इकट्ठा करके मंत्री जी का खोया सम्मान वापस किया है
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश,
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट प्रकरण में सुरेंद्र सिंह नेगी सहित कांग्रेस नेता ने कोतवाली पहुंचकर लड़ाई में फटे कुर्ते ,1100 रुपए और पेन लौटाया_सुरेंद्र नेगी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि लोगों से चंदा इकट्ठा करके मंत्री जी का खोया सम्मान वापस किया है
ऋषिकेश कोतवाली में आज कुछ नया नजारा दिखा ,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी के बीच हुए झगड़े में मंत्री जी का फटा कुर्ता, खोए 11 सो रुपए और एक पैन लौटाया गया, गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने बयान में कहा था कि उनका कुर्ता फट गया है जेब में 11 सो रुपए थे वह खो गए हैं और एक पेन लड़ाई झगड़े में मिल नहीं पाया था आज ऋषिकेश कोतवाली में सुरेंद्र नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इक्कठे होकर अपनी ओर से मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के लिए एक नया कुर्ता, 1100रुपया और एक पैन भिजवाने के लिए सौपा कार्यकर्ताओं जयेंद्र रमोला का कहना है कि हम तो मंत्री जी को घर जाकर आर्थिक मदद करते लेकिन पुलिस हमें वहां जाने नहीं देती , इसलिए उनके बयान के आधार पर ऋषिकेश के व्यापारी और सामाजिक लोगों ने पैसे इकट्ठे करके , कोतवाली में उनको नया सामान सौंप दिया है जो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को आर्थिक रूप में ऋषिकेश की जनता की तरफ से दिया गया है क्योंकि यह एक धार्मिक शहर है और यहां चोरी चौपाटी जैसी घटनाएं ना के बराबर है मंत्री जी का बयान के आधार पर सब लोगों ने पैसे इकट्ठे करके यह सामान भेजा।