आखिर कब बनेगी सड़क एनएच अधिकारियों के कार्य पर सवालिया निशान
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एनएच अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार*
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, ऋषिकेश में मजाक बनकर रह गया कोयल घाटी से पुरानी चुंगी और पुरानी चुंगी से चंद्रभागा पुल तक का नेशनल हाईवे का क्षेत्र लगातार अतिक्रमण और जाम की भयानक स्थिति देखनी हो तो इस जगह का सफर करें , अधिकारी और ठेकेदारों के यह हाल है कि काम समय सीमा में पूरा करना जैसे सीखा ही ना हो एनएच अधिकारियों की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं जिसका उत्तराखंड में प्रवेश करने के बाद पर्यटकों को खामियाजा उठाना पड़ता है, क्षेत्रीय विधायक एवम शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे द्वारा किये जा रहे कार्यों का अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मौके पर एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार द्वारा पूर्व में दी गयी कार्य समाप्ति की तिथि भी बीतने पर फटकार लगाई। जिस पर अधिकारी द्वारा पुनः 15 जून तक का समय कार्य पूर्ण करने का मांगा। जिसे मंत्री डॉ अग्रवाल ने जनता की सहमति के बाद 15 जून तक हर हालत में चेतावनी देते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार मार्ग स्थित पुरानी चुंगी पहुंचे। डॉ अग्रवाल ने कहा कि सरकार जनता के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की कार्यशैली निराशाजनक है।
निरीक्षण के दौरान पुरानी चुंगी से कोयल घाटी तक कई जगहों पर गड्ढे दिखाई दिए। यही नहीं, सरियों के आड़े तिरछे निकले होने पर भी मंत्री डॉ अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्या किसी की दुर्घटना होने का इंतज़ार अधिकारी कर रहे हैं।
मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा कार्य की गुणवत्ता, उसकी सफाई और मानकों पर भी सवाल उठाए। जिस पर डॉ अग्रवाल ने कड़े शब्दों में कहा कि वर्षा काल जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में पानी सड़कों पर न बहे, इसके लिए नालियों की सफाई शीघ्र करें। डॉ अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह में कार्यों की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि नेपाली फाॅर्म से कोयलघाटी (7.8 किलोमीटर) तक सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर की टाइल्स को लगाया जाना है, जबकि कोयलघाटी से दून तिराहा (1.7 किलोमीटर) तक बीच सड़क में डेढ़ मीटर का डिवाइडर तथा डिवाइडर के दोनों ओर सात-सात मीटर चैड़ी सड़क तथा उसके बाद दो-दो मीटर की दोनों ओर टाइल्स तथा उसके बाद डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा नाला बनना है। निर्माण कार्य सात करोड़ 49 लाख रूपये में किया जाना है। इस कार्य को 26 अक्टूबर 2022 को पूर्ण किया जाना था।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, महामंत्री नितिन सक्सेना, एनएच के उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, जलकल अभियंता अनिल नेगी, जेईई पिंकी चंद, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, राजू नरसिम्हा, संजीव पाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता, सीमा रानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, शिवम टुटेजा, सत्यवीर तोमर, अभिनव पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।