उत्तराखंडटिहरीदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

मारा गया टिहरी का आदमखोर गुलदार

देर रात पहुंचे शिकारी टीम ने किया ढेर , दो लोगो को बना चुका था निवाला

 

रिपोर्ट__ कृष्णा रावत डोभाल

टिहरी , टिहरी के अखोड़ी गांव मैं आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार , लगातार इंसानों पर हमला कर रहा था पूरे इलाके में इसका इतना डर था कि लोग शाम होते ही घरों में छुप जाते थे , और यह लगातार रात को शिकार पर निकला रहता था, बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग ने इस को मारने के आदेश दिए जिसके बाद शिकारियों ने इसको ढेर कर दिया

गौरतलब है कि शनिवार को अपनी दादी के साथ शादी में जा रहे 7 साल के नवीन पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया था। गुलदार नवीन को झाड़ियों मे ले गया था। गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। लोग सायं 6 बजे से सुबह 8 बजे तक घरों में दुबकने को मजबूर थे। रात में बिजली कटौती के कारण अंधेरा होने पर डर औऱ ज्यादा बढ़ गया था।

क्षेत्र के लोगों की मांग पर क्षेत्र में आदमखोर गुलदार को ढेर करने के मकसद से शूटरों की तैनाती की गई थी। सोमवार रात को वन विभाग के जाने-माने शूटर गंभीर सिंह भंडारी व साथी, आदमखोर गुलदार को ढेर करने के मकसद से मोर्चा संभाले हुए थे, आदमखोर गुलदार की आहट मिलते ही शूटर गम्भीर सिंह भंडारी ने गुलदार पर निशाना साधते हुए उसे ढ़ेर कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम रात्रि को ही गांव पहुंच गई थी और गुलदार को ढेर करने के आदेश मिलते ही तत्काल मौके पर सूटरों की तैनाती कर दी गई थी। गुलदार के ढेर होने पर अब इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है।

 

 

Related Articles

Back to top button