उत्तराखंडलेटेस्ट कवरेजलेटेस्ट खबरें

एक बार फिर मौसम होगा बेईमान

येलो अलर्ट जारी, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में हल्की बर्फबारी बारिश और मैदानों में शीतलहर का कहर

 

रिपोर्ट _ मौसम एक बार फिर बेईमान होने जा रहा है इस बार भी कारण पश्चिमी विक्षोभ का ही है कभी गर्मी कभी सर्दी का अहसास दिला रहा  मौसम पल पल में अपना रंग बदलता जा रहा है, अब इसे बेईमान कहे,तो क्या कहें । लोग गर्म कपड़े उतार कर रख रहे हैं तो थोड़ी देर में शीतलहर कपड़े पहनने पर मजबूर कर देती है, मौसम विभाग ने की येलो अलर्ट जारी करके एक बार फिर लोगों को सचेत कर दिया है खासकर जोशीमठ में आपदा की मार झेल रहे लोगों को, अब खबर विस्तार से……

मौसम के जानकारों के मुताबिक और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ में जारी राहत अभियानों और अध्ययन के लिए आने वाले चार दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन चार तिथियों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से प्रदेश मेें मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को बारिश, वहीं 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रभावित इलाके जोशीमठ में सरकार, शासन और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button