रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून,पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम उमेदपुर प्रेमनगर देहरादून में इंटिग्रेटेड फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम व फलवार वृक्ष रोपण व वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कण्डवाल, एडिशनल गढ़वाल कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुरियाल, इंटिग्रेटेड फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री वाणी विलास गैरोला, संत समाज से श्री केशवानन्द ब्रहाचारी जी श्री अच्युतानन्द जी, वन हेल्थ कैटेल कोर के संस्थापक डॉ विवेक मलिक तथा इंटिग्रेटेड फाउण्डेशन के संस्थापक डा जितेन्द्र गैरोला उपस्थित रहे।