बद्री केदार में बदला मौसम का मिजाज
बढ़ती ठंड में केदारनाथ में पहुंच रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ यात्री, बीकेटीसी जुटा इंतजाम , सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
केदारनाथ, 9 सितंबर
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदलता जा रहा है जहां मैदाने में भीषण गर्मी और उमस हो रही है वहीं पहाड़ों पर एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है, ऐसे में चार धाम यात्री एक बार फिर उत्साह के साथ बद्री केदार की यात्रा पर निकले हुए हैं और बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए लगातार यात्री पहुंच रहे हैं जिसके चलते बारिश में उन्हें दिक्कतों का सामना भी उठाना पड़ रहा है क्योंकि केदारनाथ में लगातार ठंड पड़ती जा रही है और ऐसी ठंड में यात्रियों की सुविधा के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ समिति सामने आई है । अब खबर विस्तार से…..
श्री केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का पहुंचना जारी है।आज शनिवार तक 1258450 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है। वहीं धाम में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों को सर्दी से बचाव के लिए श्री केदारनाथ मंदिर परिसर सहित मंदिर मार्ग पर अलाव की व्यवस्था की है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से कहा है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान सर्दी से बचाव करें तथा यात्रा के दौरान गर्म कपड़े स्वेटर, जैकेट आदि साथ रखे।