नैना देवी के दर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी
नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नैना देवी के दर्शन करके लिया आशीर्वाद राज्य में हर वर्ग का होगा विकास
रिपोर्टर -कृष्णा रावत डोभाल
नैनीताल – 2022 के संग्राम के बाद राज्य में शांति से छाई हुई है , ऐसे में चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे उत्तराखंड के नेताओं में भी फुर्सत ही फुर्सत है , नेताओं का 10 मार्च का इंतजार काफी लंबा है जिसको लेकर अब हर नेता मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और अपने इष्ट देव के द्वार पहुंच रहा है।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे इस दौरान सीएम ने प्रसिद्ध माँ नयना देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रांगण में स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है राज्य का समग्र विकास करना और हर वर्ग हर जाति के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना ,जिससे कि सूबे का चहुमुखी विकास हो।
सीएम धामी ने कहा सरकार बनते ही पुलिस ग्रेड पे की समस्या का समाधान किया जायेगा।
सीएम धामी ने कहा भाजपा इस बार 60 पार के नारे को बुलंद करने जा रही है और अब तो विपक्षी भी इस बात को स्वीकार रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,भूपेंद्र रौतेला व मनोज जोशी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।