रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
डेंगू से लड़ाई के लिए ऋषिकेश नगर निगम डेंगू की दवा छिड़काव के लिए करेगा ड्रोन का उपयोग, जहां मैन्युअली काम नहीं हो सकता वहा पर पहुंचेगा ड्रोन
ऋषिकेश , बरसात के बाद डेंगू तेजी केसाथ फैलता है, जलभराव के चलते डेंगू के लार्वा तेज़ी के साथ पनपते है, जिन पर फॉगिंग कारगर नहीं होती, ऋषिकेश नगर निगम नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जलभराव और बड़ी जगह जैसे प्लाट, मैदान और घर जहा पर छिड़काव के लिए आदमी का पहुंचना मुश्किल है और पानी जमा है इस तरह की जगह पर टेक्नोलॉजी का उपयोग बड़ी सहायता प्रदान करता है।

ऐसी स्थिति से निपटने के लिये नगर निगम ऋषिकेश एम्स और मध्यप्रदेश की एक एजेंसी से मदद ले रहा है ,जहां मैन्युअली काम नहीं हो सकता वहा पर पहुंच कर ड्रोन टेक्नोलॉजी द्वारा दवा छिड़काव बड़ी मात्रा में और कम समय में हो जाएगा, इसका ट्रायल शुरू हो गया है जल्द इस की शुरुवात कर दी जाएगी।
अब ड्रोन डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम ऋषिकेश का एक बड़ा हथियार बनेगा , इसके लिए मध्य प्रदेश से खेतों में दवा छिड़कने वाले ड्रोन को मंगाया गया है जिसको ट्रायल की तौर पर अभी परखा जा रहा है।
