ड्रोन सेटेलाइट सेंटर की शुरुआत ऋषिकेश से
मोदी विजन पर उत्तराखंड सरकार ने शुरू किया ड्रोन प्रदेश का मिशन, ऋषिकेश में खुला पहला ट्रेनिंग सेंटर
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के सहयोग से मोदी विजन को लेकर उत्तराखंड राज्य को ड्रोन बनाने के मिशन की शुरुआत मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में उत्तराखंड के पहले ड्रोन सेटेलाइट सेंटर आईटीडीसी के शुभारंभ के साथ कर दी है मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तराखंड समेत अन्य पर्वतीय राज्यों में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है। ड्रोन तकनीक से युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होेंगे। इस तरह के कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केंद्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर युवा अपने देश व प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शशि सिंह ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आई टी स्किल ग्रोथ सेंटर, आईटीडीए कैल्क ऋषिकेश में ड्रोन सेटेलाइट केंद्र का देहरादून से वर्चुअल उद्घाटन किया जो भविष्य में उत्तराखंड में ट्रेड ड्रोन ऑपरेटर को रोजगार का मौका देगा साथ ही स्किल्ड युवाओं को उत्तराखंड में काम करने का मौका मिलेगा। इस दौरान आईटी स्किल सेंटर ऋषिकेश में सभी व्यवस्थाएं की गई थी । वर्चुअल उद्घाटन के दौरान ऋषिकेश से सेंटर के प्रशिक्षक व् बच्चे भी इस दौरान मौजूद रहे।
सेंटर के डायरेक्टर वीरेंद्र चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में स्किल्ड ड्रोन
प्रशिक्षकों को तैयार किया जाएगा। यह सेंटर उत्तराखंड का पहला ड्रोन प्रशिक्षण सेंटर है।प्रशिक्षण तीन माह का रहेगा जिसमें 25 सीटें हैं, ड्रोन को कैसे उड़ाया जायेगा, ग्रीन जोन रेड जोन की जानकारी दी जाएगी ताकि प्रशिक्षित ड्रोन को चलाने वाले मिल सकें। क्योंकि उत्तराखंड में आपदाएं भी आती रही हैं और ऐसे समय में अगर प्रशिक्षित ड्रोन पायलेट मिलेंगे तो आपदा रेस्क्यू में भी मदद मिल सकेगी।