यात्रियों से ना वसूले पैसे
शौचालय को निशुल्क संचालित करने हेतु मांगी स्वीकृति ,श्रीगंगा सभा ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक शौचालय में शुल्क लिए जाने पर श्री गंगा सभा ने एतराज जताया है। गंगा सभा ने इस शौचालय को निशुल्क संचालित करने हेतु स्वीकृति देने की मांग की है।
बुधवार को श्री गंगा सभा ने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को पत्र दिया। गंगा सभा के महामंत्री रामकृपाल गौतम ने कहा कि बीते सात वर्षों से त्रिवेणी घाट स्थित सार्वजनिक शौचालय को गंगा सभा द्वारा निशुल्क संचालित किया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व जी-20 के तहत हुई गंगा आरती कार्यक्रम के दौरान इसका सौंदर्यीकरण नगर निगम द्वारा करवाया गया। वर्तमान में उक्त शौचालय में नगर निगम द्वारा शुल्क लिया जा रहा है और रात्रि लगभग 8 बजे महिला व पुरूष शौचालय बंद कर दिया जा रहा है। जबकि श्रावण मास का कांवड मेला प्रारम्भ हो चुका है। 24 घंटे शिव भक्तों का हजारो की संख्या में आवागमन हो रहा है। जिस कारण सभी यात्रियों, स्थानीय निवासियों एवं साधु संतो को असुविधा हो रही है। उक्त शौचालय सबसे व्यस्तम शौचालय है, जिसको साधु, संत व भिक्षुक एवं यात्रिगण भारी संख्या में उपयोग में लाते है। उक्त शौचालय में शुल्क लिये जाने के कारण त्रिवेणी घाट पर निवास कर रहे लोग एवं यात्री गण घाट परिसर में एवं गंगा किनारे गंदगी कर रहे है। श्री गंगा सभा(रजि0) पूर्व की भांति उक्त शौचालय को निःशुल्क रूप से संचालित करने में पूर्णतः सक्षम एवं इच्छुक है। इसलिए पूर्व की भांति उक्त शौचालय का निःशुल्क रूप से संचालित करने की अनुमति श्री गंगासभा (रजि0) को प्रदान करने की जाए।