उत्तराखंड में घूमो ,जीएमवीएन गेस्ट हाउस में ठहरो,पाओ 25% छूट
न्यू ईयर और क्रिसमस पर GMVM का आकर्षक पैकेज उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को मिलेगी कमरे के किराए में 25% की छूट
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , अगर आप उत्तराखंड घूमना चाहते हैं और अच्छी जगह पर रुकना चाहते हैं तो यह मौका हाथ से ना जाने दे क्योंकि गढ़वाल मंडल विकास निगम ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया लांच किया है , जिसमें जीएमवीएन गेस्ट हाउस में ठहरने पर मिलेगी 25% छूट , तो सोच की हिम्मत जल्द ही घूमने का प्लान बनाइए ठंड और बर्फबारी के बीच होटल रेंट में 25% की छूट पाइए।
प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने पर्यटक को को आकर्षित करने के लिए एक नया पैकेज दिया है अब निगम के गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटक को रूम किराए में 25% की छूट दी जाएगी न्यू ईयर मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को नियम के इस पैकेज का लाभ मिलेगा ।
गौरतलब है कि इस बार की चार धाम यात्रा में जीएमवीएन ने लगभग 50 करोड से ज्यादा का कारोबार किया है इससे निगम को 15 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है पिछले साल तक निगम का शुद्ध लाभ चार से पांच करोड रुपए था ,इस बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने के साथ ही जीएमवीएन को भी अच्छी कमाई हुई है ।
जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया है कि न्यू ईयर और क्रिसमस मनाने के लिए दूसरे राज्यों के पर्यटकों का आकर्षित करने के उद्देश्य से निगम ने गेस्ट हाउस में 25% की छूट का निर्णय लिया है जिससे प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिल पाएगा।