उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

धामी सरकार ने सुबोध उनियाल को सौंपी संसदीय कार्य मंत्री की अहम जिम्मेदारी

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून, उत्तराखंड सरकार में अपनी कार्यशैली के चलते एक अलग पहचान रखने वाले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को उनके राजनीतिक और सदन के अनुभव के आधार पर धामी सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है,अगले सत्र से विधान सभा में सुबोध उनियाल संसदीय कार्यमत्री के रूप में नजर आएंगे।

उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी  गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौंपी है।

गौरतलब है  कि संसदीय कार्य मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ये मंत्रालय खाली था। विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका अहम होती है। तमाम विधायी कार्यों को सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री ही अंजाम देते हैं।

सुबोध उनियाल की खासियत धामी सरकार में हमेशा संकटमोचक के रूप में रही है।

Related Articles

Back to top button