उत्तराखंडऋषिकेशदुखददेहरादून

ओपीडी में बैठकर मरीजों को देख रहे एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात डेंटल सर्जन की मौत

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश के शांति प्रबंध राजकीय अस्पताल में तैनात डेंटल सर्जन सुबह ओपीडी में बैठकर मरीजों को देख रहे थे अचानक मरीजों को देखते हुए एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात डेंटल सर्जन डा. ललित जैन (52 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवारकी सुबह करीब 10:00 बजे वहओपीडी में बैठकर पेशेट को देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दिल का दौरापड़ा। उन्हें राजकीय चिकित्सालय के ही आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश डॉ.पीके चंदोला ने बताया कि उनकी पत्नी सुचिता जैन नरेंद्र नगरचिकित्सालय में तैनात है। सूचना पर वह ऋषिकेश पहुंच गई है। डेंटल सर्जनकी मृत्यु से सभी चिकित्सकों और स्टाफ में शोक व्या्त हो गया। यहां तैनात चिकित्सक की मृत्यु के बाद इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर राजकीय चिकित्सालय में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button