उत्तराखंडदेहरादूनपौड़ीराजनीति

सांसद नाराज, क्या बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है ??

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे कार्यशैली को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है, मजेदार बात यह है कि जो काम विपक्ष का है वहीं काम भाजपा के वरिष्ठ नेता कर रहे , अब ताजा मामला कोटद्वार के पासपोर्ट ऑफिस का है जिसको पौड़ी में शुरू करने के लिए सांसद अनिल बलूनी ने पूरा जोर लगाया हुआ है, लेकिन इसकी फाइल राज्य सरकार की फाइल में दबी हुई है जिस से इशारों में सांसद ने अपनी नाराजगी जताई है।

उत्तराखंड बीजेपी के भीतर सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है। यह संकेत पार्टी नेताओं के हालिया बयानों से मिल रहा है। पहले भी कई वरिष्ठ नेता संगठन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं, और अब गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के बयान ने इस चर्चा को एक बार फिर तेज कर दिया है।

सांसद अनिल बलूनी ने पासपोर्ट ऑफिस के मुद्दे पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि जिस पासपोर्ट कार्यालय को खुलवाने के लिए उन्होंने पूरा जोर लगाया, वह अभी भी सिर्फ एक साइन के कारण अटका हुआ है। इसका कारण वह स्वयं पता कर रहे हैं। उनका यह बयान अंदरूनी मतभेदों की तरफ इशारा करता दिखाई दे रहा है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक अरविंद पांडे और मुन्ना सिंह चौहान भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। इन बयानों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को असहज स्थिति में ला दिया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सांसद अनिल बलूनी के इस बयान पर कन्नी काटते हुए नजर आए।

Related Articles

Back to top button