उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
उत्तराखंड की बहू बनेगी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव
उत्तराखंड में अगला मुख्य सचिव कौन बनेगा अटकलें पर विराम ,आईएएस राधा रतूड़ी बनेगी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
आईएएस राधा रतूड़ी बनेगी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव
देहरादून, उत्तराखंड में लंबे समय से मुख्य सचिव की खोज लगातार जा रही थी अटकने लगाई जा रही थी की दूसरी बार भी डॉ एस एस संधु को सेवा विस्तार मिल सकता है, लेकिन अब इन तमाम अटकलें पर विराम लग गया है।
वरिष्ठ आईएएस व मौजूदा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी प्रदेश की नई मुख्य सचिव होंगी। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे डॉ एस एस संधु 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिला था।
उनके के बाद राधा रतूड़ी वरिष्ठ अधिकारी हैं। गौरतलब है कि 1988 बैच की राधा रतूड़ी वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है , श्रीमती राधा रतूड़ी को उत्तराखंड प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव होने का गौरव भी मिलने जा रहा है। आज या कल में इस सम्बंध में आदेश जारी होंगे।