बाबा केदारनाथ के द्वार, तिथि घोषित
6 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट , कर लो भोले के दर्शन की तैयारी
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
उखीमठ , महाशिवरात्रि का दिन और भोले के दर्शन की तिथि की घोषणा , वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार उखीमठ के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के दिन बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होती है , विधि विधान के साथ इस बार 2022 की यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के द्वार खोलने की तिथि की घोषणा रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में पंचाक गणना से की गई , इस बार श्रद्धालुओं के लिए कपाट 6 मई को सुबह 6:25 पर खुलेंगे केदारनाथ बाबा के कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाथ की 2 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 3 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 4 मई को को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 6 मई को सुबह 6.25 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।