आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवपौड़ी
नए साल के स्वागत में नीलकंठ महादेव के दर्शन
भक्तों ने नीलकंठ महादेव के शिवलिंग को दिया 2023 के स्वागत रंग, आपके लिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , विश्व प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं , राष्ट्रीय पर्व के साथ-साथ नीलकंठ महादेव की छटा उनके भक्तजन अलग ही ढंग से दर्शाते हैं ऐसे में नया साल आने वाला है तो उसके स्वागत के लिए भक्तों ने भगवान नीलकंठ महादेव का श्रृंगार अंग्रेजी नववर्ष की टच पर ही किया है आइए हम आपको कराते हैं नीलकंठ महादेव के एक्सक्लूसिव दर्शन नीलकंठ महादेव के मंदिर में भी नए साल का स्वागत अपने ही ढंग से किया जा रहा है देखिए नीलकंठ महादेव की एक्सक्लूसिव तस्वीर
नीलकंठ महादेव मंदिर में 2023 का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया है भगवान शिव के शिवलिंग को 2023 के स्वागत के रंग में रंगा गया है ध्यान से देखिए नीलकंठ महादेव को