रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
रामनगर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड पहुचे। जहां पंतनगर में एक कार्यक्रम का सचिन ने इनॉगरेशन किया। जिसके बाद वो शाम को रामनगर के लिए रवाना हुए। ऐसे में आज यानि शुक्रवार को वो कॉर्बेट पहुंच गए है। इसके साथ ही सचिन कैंची धाम के दर्शन भी कर सकते है।
गौरतलब है कि गुरुवार को सचिन तेंदुलकर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने रुद्रपुर में सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इस कंपनी के सचिन ब्रांड एंबेसडर हैं। इस दौरान पूर्व बल्लेबाज मीडिया से दूर ही रहे। सचिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार्यक्रम के बाद शाम को सचिन रामनगर चले गए।
ढिकुली स्थित ताज रिजॉर्ट में सचिन अपने दोस्तों के साथ रुके है। ऐसे में शुक्रवार को वो कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी का लूत्फ उठाते नजर आएंगे। कॉर्बेट पार्क की तरफ से सचिन के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शुक्रवार को सचिन कैंची धाम के दर्शन भी कर सकते है।