UNCATEGORIZED

क्रिकेट कोच एम्स ऋषिकेश से गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग _ प्रशिक्षु छात्राओं से अश्लील बातें करने वाला क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह ऋषिकेश एम्स से गिरफ्तार,देर श्याम पुलिस की टीम देहरादून से पहुंची ऋषिकेश एम्स

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश,

प्रशिक्षु छात्राओं से अश्लील बातें करने वाला क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह ऋषिकेश एम्स से गिरफ्तार,देर श्याम पुलिस की टीम देहरादून से पहुंची ऋषिकेश एम्स
एम्स प्रशासन से बातचीत करके नरेंद्र शाह को लिया हिरासत में
 क्रिकेट एकेडमी में छात्राओं से अश्लील बातचीत का आरोपी नरेंद्र शाह ऋषिकेश एम्स से हुआ गिरफ्तार , देर शाम देहरादून से पुलिस टीम ऋषिकेश एम्स पहुंची और डॉक्टर से बातचीत करने के बाद कोच को हिरासत में लिया , गौरतलब है कि पीड़ित छात्राओं ने अपने बयान भी दर्ज कराएं हैं जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश एम से कोच को हिरासत में लिया , पुलिस टीम कोच को गिरफ्तार करके देहरादून ले गई है और सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस टीम ने  रात 9:00 ऋषिकेश एम्स में पहुंचकर एम्स प्रशासन से बातचीत करें उसके बाद गुपचुप तरीके से क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह को गिरफ्तार करके देहरादून ले गई है, जहां तीन लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस क्रिकेट कोच को कोर्ट में केस करेगी ।

 

गौरतलब है कि प्रशिक्षु महिला क्रिकेटरों के साथ फोन पर अश्लील बातें करने और गालियां देने के मामले में आरोपी क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह को पुलिस आज गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डॉक्टरों ने शाह के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए। इनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। आज देहरादून पुलिस क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह से पूछताछ करने हॉस्पिटल पहुंचे जहां कुछ नरेंद्र शाह ने अपने पेट में दर्द और तबियत खराब होने का हवाला देते हुए , ऋषिकेश एम्स इलाज करवाने की बात कही डॉक्टरों की सलाह पर नरेंद्र शाह को लेकर उसके परिजन ऋषिकेश एम्स की इमरजेंसी में पहुंचे जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत करने वाली दो किशोरियों के बयान दर्ज किए।  बता दें कि क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर जूनियर क्रिकेटरों के साथ अश्लील बातें करने और गालियां देने का आरोप है। एक किशोरी से बातचीत की अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। इसके बाद नरेंद्र शाह ने जहर खा लिया था।

Related Articles

Back to top button