पत्रकारों पर नकेल
अब कार्यक्रम के दौरान सीधे मुख्यमंत्री से बात नहीं कर सकते पत्रकार पहले सूचना विभाग से लेनी होगी परमिशन , अजब गजब फरमान टिहरी सूचना विभाग ने किया जारी , प्रेस की आजादी पर सवाल
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
नई टिहरी , उत्तराखंड में अब आप अपने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम के दौरान सीधा प्रश्न नहीं पूछ पाएंगे , पत्रकारों और समाचार चैनलों के लिए सीएम की रिएक्शन लेना अब पहले की तरह आसान नहीं होगा, सूचना विभाग की अनुमति के बिना अब पत्रकार मुख्यमंत्री से बात भी नहीं कर सकते ऐसा फरमान टिहरी जिला प्रशासन ने जारी किया है।
उत्तराखंड में भी सरकार और प्रशासन के नए नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जिलों में सीएम के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सीधे सीएम की बाईट नही लेंगे। बाईट लेने से पहले पत्रकारों को सूचना विभाग से अनुमति लेनी जरूरी होगी और अपना सत्यापन कराना होगा।
अपर जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी की ओर से इस संबंध में पत्रकारों को सूचना जारी की गई है । पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।