रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , अगर आपकी कोई जमीन नदी किनारे है खासकर गंगा और अन्य 6 नदियों पर तो हो जाएं सावधान , अब गंगा सहित 6 नदियों के आसपास के इलाके पर जिला विकास प्राधिकरण नक्शे पास नहीं करेगा ।
सिंचाई विभाग ने बीते 3 सालों में ऋषिकेश से आगे पर्वती जिलों के लिए बाढ़ मैदान क्षेत्र की अधिसूचना जारी की है, पहाड़ में प्राधिकरण ना होने से इन प्रतिबंध क्षेत्रों में नए पुराने निर्माण पर लगाम नहीं लग पा रही थी सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी गढ़वाल टिहरी गढ़वाल उत्तरकाशी को नए सिरे से सक्रिय कर दिया है लिहाजा अब इसकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है
संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पटियाल की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक ऋषिकेश से ऊपर गंगा अलकनंदा मंदाकिनी सरस्वती भागीरथी भिलंगना नदियों के किनारे सिंचाई विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों को निर्धारित मानकों और दूरी के हिसाब से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अधिसूचित किया है कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र ऐसे हैं जहां पूर्व के निर्माण के पुनर्निर्माण मानकों के हिसाब से किया जा सकता है इसमें अधिकतम से 1.50 मीटर ऊंचाई तक का निर्माण शामिल है