रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश के नेशनल हाईवे पर इस बार अतिक्रमण ऋषिकेश आने वाले पर्यटको सहित स्थानीय लोगों पर जबरदस्त भारी पड़ा है , जिसके चलते तीर्थ नगरी की छवि पूरे देश में खराब हुई है इसके जिम्मेदार अधिकारी अपनी लापरवाही के चलते लगातार हाईकोर्ट जैसी संस्था को भी धत्ता बताते हुए चले हैं , ना तो नेशनल हाईवे कर्मचारियों में कोआर्डिनेशन और ना ही बिजली विभाग में ,पहले पेड़ कटिंग का रोना लेकर बैठे रहे हैं , अब बिजली के पोल शिफ्टिंग को लेकर नेशनल हाईवे के अधिकारी अनजान बने हुए ।
आखिरकार ऋषिकेश के स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को अपने ऑफिस में बुला करें नेशनल हाईवे की फोरलेन को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए , अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के आदेशों पर कितना नेशनल हाईवे डोईवाला उपखंड काम करता है और कितनी जल्दी कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक सड़क फोरलेन हो पाती है । क्योंकि चुनाव से पहले भी मंत्री जी ने अधिकारियों को लताड़ लगाई थी लेकिन अभी तक कछुए की चाल से चल रहा विभाग जब हाई कोर्ट को अनदेखा कर सकता है तो मंत्री जी के आदेश पर कितना अमल करेगा ऋषिकेश की जनता को इसका बेसब्री से इंतजार है , आगामी कावड़ यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में कावड़ियों के आने की उम्मीद है जिनके आने पर एक बार फिर व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगेगी ।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक फोरलेन के कार्यों की प्रगति भी जानी। इस पर सहायक अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया कि फोरलेन का कार्य 15 प्रतिशत ही किया गया है। इसमें पेड़ो सहित विद्युत पोल को भी हटाया जाना है। इस पर धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी जताई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि फोरलेन के मार्ग में आने वाले पेड़ों को जड़ सहित अन्यत्र जगह पर प्लांट किया जाए। जबकि विद्युत पोल को भी शीघ्र हटाया जाए। डॉ अग्रवाल ने रानी पोखरी में निर्माणाधीन पुल के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा काल में वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि रानीपोखरी में वैकल्पिक व्यवस्था मार्ग पर अलग से हयूम पाईप डाले जाएं। जिससे वर्षा काल के चलते आवागमन में दिक्कतें न पैदा हो।इस मौके पर अधिशासी अभियंता एनएच रचना थपलियाल, सहायक अभियंता शिव सिंह रावत, अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह सहित संबंधित कांट्रेक्टर मौजूद रहे।