सीएम दिल्ली मे, कयास उत्तराखंड में
राजानिक गलियारों में कयास बाजीचरम पर किसकी होगी छुट्टी किसके सिर सजेगा कैबिनेट का ताज, फैसला रिपोर्ट कार्ड की पार्फोमेंस पर करेगा शीर्ष नेतृत्व , इंतजार में उत्तराखंड
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून/ दिल्ली, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली पहुंचते ही उत्तराखंड में एक बार फिर कैबिनेट में बदलाव की खबरें तैरने लगी है , सूत्रों के अनुसार सीएम धामी लगातार शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है और अपने इस दिल्ली दौरे के दौरान वह मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी जल्द सोपने जा रहे हैं जिसके बाद उत्तराखंड में कैबिनेट को लेकर फेरबदल हो सकता है
सूत्रों की मानें तो धामी सरकार कुछ कैबिनेट मंत्रियों को ड्रॉप कर नए चेहरे को मौका दे सकती है। भाजपा हाईकमान ने सीएम धामी से कैबिनेट मंत्रियों की परफॉरमेंस की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
धामी सरकार अगर कैबिनेट मंत्रियों को ड्रॉप करती है तो फिर सीएम धामी के सामने गढ़वाल और कुमाऊं का संतुलन बनाते हुए खाली सीट को भरने का भी दबाव होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले सीएम धामी हाईमान की हामी के बाद कुछ एक्शन ले सकते हैं।
राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में नेताओं के करीबी और रिश्तेदारों को हटाया जा सकता है। फिलहाल, जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। जो अब कभी भी सामने आ सकती है, जिसका इंतजार उत्तराखंड की जनता बेसब्री कर रही है और सोशल मीडिया पर लगातार कयासबाजी के दौर भी जारी है ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि रिपोर्ट के बाद सरकार बैकडोर भर्ती पर क्या कार्रवाई करेगी।