राष्ट्रीय

‘एक शख्स ने पूरे भगवान पर कब्जा कर लिया’ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने असम के नागांव में एक रैली को संबोधित करते बुए कहा कि एक शख्स ने पूरे भगवान पर कब्जा कर लिया है.

उन्होंने कहा, ” पीएम मोदी राम मंदिर में हैं और रामदेव बाहर हैं. सारे महत्वपूर्ण लोग बाहर हैं. वह (पीएम मोदी) चाहते हैं कि वह अकेले ही सब काम कर लें. अगर आप अकेले ही सब कुछ करते हो तो दूसरों से क्यों वोट मांगते हो?”

‘कन्वर्टेड सीएम हैं हिमंत बिस्वा सरमा’
इस दौरान उन्होंने सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर सियासी निशाना साधते हुए उनको कन्वर्टेड सीएम बताया. उन्होंने कहा,” असम में हमसे निकल कर जो बीजेपी में गए है. वह ‘नए कन्वर्टेड सीएम’ हैं. वह हमें धमकियां दे रहे हैं. बीजेपी के लोगों ने यात्रा के ऊपर हमला भी किया, गाड़ियों के शीशे तोड़े और पोस्टर बैनर भी फाड़े.

‘देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यहां के सीएम भूल जाते है कि खुद उनके ऊपर अनगिनत घोटालों के आरोप है, कई धाराओं में मामले दर्ज है. राहुल गांधी ने सही कहा कि असम के सीएम देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. वह अगर आज सच्चे और साफ बन रहे हैं, तो इसके पीछे सिर्फ मोदी और अमित शाह की वॉशिंग मशीन का कमाल है.”

Related Articles

Back to top button
Translate »