रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं , हालांकि यह दौरा नीति आयोग की मीटिंग को लेकर है जिसमें प्रदेश के कई बिंदुओं पर उत्तराखंड सरकार अपना पक्ष रखेगी जिससे उत्तराखंड में विकास की धारा बह सके। अब खबर विस्तार से…..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 मई को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की होने वाली बैठक में भाग लेने आज दिल्ली जा रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री धामी, इस बैठक में, 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देंगे।
चर्चा के प्रमुख बिंदु रहेंगे: महिला सशक्तीकरण,अवस्थापना व निवेशक की नीतियां, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास,शिक्षा एवं पीएम गति शक्ति पोर्टल। मुख्यमंत्री, सशक्त उत्तराखंड @25 के सन्दर्भ में, आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे कि किस प्रकार उत्तराखंड टीम इंडिया, वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना योगदान दे सकती है।