सीएम धामी दिल्ली दरबार में तलब
पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के बाद मुख्यमंत्री की पेशी ,विधायकों में चुनाव के बाद बढ़ते असंतोष को लेकर शीर्ष नेताओं से मिलने पहुंचे पुष्कर सिंह धामी
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
दिल्ली , उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा की सियासत में लगातार नए-नए उबाल आते जा रहे हैं जिसका ठीकरा फूटना अब लगभग तय माना जा रहा है हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री निशंक को दिल्ली तलब करने के बाद अबकी बारी पुष्कर सिंह धामी की पेशी की थी , भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संगठन स्तर पर बातचीत और आखरी मोहर के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली तलब किया जहां पर उनसे राज्य के हालात पर पूरी रिपोर्ट मांगी गई ।
उत्तराखंड के 2022 के चुनाव में भाजपा के अंदर उठे कई प्रकार के ज्वालामुखियों के बाद उत्तराखंड भाजपा के नेताओं को दिल्ली दरबार में जाना पड़ा । उत्तराखंड के 2022 चुनाव के 14 फरवरी को मतदान होने के बाद भाजपा के अंदर आपसी टकराव सामने देखने को मिला जिसके चलते उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ज्यादा निशाने पर रहे । खुले मंच पर भाजपा के विधायक व प्रत्याशियों ने मतदान के ठीक बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर चुनाव को लेकर भितरघात के आरोप लगाकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी। जिसके चलते मदन कौशिक को नई दिल्ली राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाकर सफाई भी देनी पड़ी यही नहीं उनसे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरे प्रकरण की जानकारी दिल्ली नेतृत्व के पास देकर आ गए थे। फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आनन-फानन में दिल्ली भाजपा दरबार में बुलाया गया जहां उनकी मुलाकात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई जो चर्चा लगभग 1 से 2 घंटे चली माना यह जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड भाजपा के अंदर बदलाव देखा जा सकता है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड भाजपा में वह चेहरे देख रहा है जो भाजपा की साख पर लगे आपसी दाग हटा सके । जिसके चलते आज एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली भाजपा दरबार में हाजिरी लगाने गए हैं।