सीएम धामी ने ऋषिकेश एम्स पहुंच कर घायलों का जाना हाल
ऋषिकेश एम्स में भर्ती है 5 घायल, दो की हालत चिंता जनक, ईलाज जारी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे ऋषिकेश एम्स ऋषिकेश में घायलों के बारे में जानकारी ले रहे सीएम धामी
सात घायलों को एयर लिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया गया था,जिसमे से दो पुरुष घायलों की एम्स में मौत”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के घायलों का हाल जानने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचे और एम्स में घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टरों से सभी भर्ती हुए घायलों की तबियत के बारे में जाना और हर प्रकार की मेडिकल सुविधा तुरंत मुहैया कराने को कहा गौरतलब है कि ऋषिकेश एम्स में एयर लिफ्ट किए गए सात घायलों में से दो की मौत हो गई थी। एम्स से निकलने पर सीएम धामी ने घायलों की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि सभी की पूरी कोशिश है कि बेहतर ईलाज मिले ।
ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के निकट रैंतोली में यात्रियों से भरा एक टैंपों ट्रैवल वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक सहित कुल 26 लोग सवार थे। रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन के मुताबिक 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स में ईलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि ईलाज के दौरान दो मौत हुई हैं। 9 यात्रियों का उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है। घटना में घायल मरीजों और मृतकों के बारे में प्रशासन और पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। शनिवार प्रातः लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक टैंपों ट्रेवल वाहन रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग तीन किमी पहले रैंतोली में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई मंे गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमे मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने खाई से उतरते हुये सबसे पहले घायल मरीजों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय में सात घायल मरीजों की स्थिति को गंभीर देखते हुये उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जिस स्थान पर घटना घटी है, वहां पर एक्सीडेंट होने की संभावनाएं कम हैं। यहां पर हाईवे किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए वाहन खाई में गिरा। किसी तरह से खाई से घायलों का रेस्क्यू किया गया। जिस स्थान पर वाहन खाई में गिरा, वहां जाने का रास्ता भी नहीं था। मृतक और घायल यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन और पुलिस सभी यात्रियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। यात्रियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों को भी सूचित किया जायेगा। दुर्घटना का प्रथम कारण वाहन चालक को नींद आना बताया जा रहा है।