उत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

सीएम धामी ने निभाया वादा खिलाड़ियों को दी नौकरी

अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के 31 खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में आउट ऑफ टर्न नौकरी दी

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , धामी सरकार ने संकल्प पत्र में किए गए अपने एक और वायदे के तहत सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के 31 खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में आउट ऑफ टर्न नौकरी दे दी है.सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खेल नीति के तहत चयनित राज्य के 31 खिलाड़ियों को खेल विभाग, गृह विभाग, युवा कल्याण एवं वन विभाग में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति प्रदान की।

इस मौके पर परिवहन विभाग में 25 कनिष्ठ सहायकों तथा उद्यान विभाग में 28 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने खेल नीति 2021 का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके तहत हमने अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, उसे हम आज धरातल पर उतरते हुए देख रहे हैं.उन्होने कहा कि हमने तय किया है कि जो भी युवा खेल की दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

 

Related Articles

Back to top button