केदारनाथ पैदल मार्ग और टिहरी के घनसाली क्षेत्र में फटा बादल
नदियों का जल स्तर बढ़ा, शासन प्रशासन अलर्ट मोड में, एनडीआरएफ एसडीआरएफ तैयार , प्रशासन आकलन करने में जुटा
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
रुद्र प्रयाग/ टिहरी, केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली और लिनचोली में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर आवाजाही भी बंद हो गई है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड बाजार को खाली करवाया जा रहा है। वहीं टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के दो तीन गांव में बादल फटने की सूचना। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम रवाना हो गई है। वहीं लगातार बारिश भी जारी है।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में आज देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन, NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।