एक्सक्लूसिवटिहरीराजनीतिलेटेस्ट खबरें

नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर घमासान

ओमगोपाल रावत थामेगे कांग्रेस का दामन

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को दूसरी बार भाजपा से टिकट मिलने पर फिर से भाजपा नेता ओम गोपाल रावत बिफर गए हैं। उन्होंने अपने पहले से की गई घोषणा के अनुसार चुनाव लड़ने का ऐलान तो किया ही है साथ ही भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की बात भी कह दी है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस ओमगोपाल रावत का हाथ थाम कर हाथ का सहारा देती है या ओम गोपाल रावत को फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा।

ओम गोपाल रावत ने बातचीत में साफ कहा कि भले ही उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा हो लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा का विरोध नहीं किया। उनका विरोध केवल कैंडिडेट को लेकर था जो इस बार भी जारी है। कहना है कि उत्तराखंड की जनता को गाली देने वाले कैबिनेट मंत्री को फिर से टिकट देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलने वालों को तवज्जो नहीं दे रही है। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान उन्होंने गोली खाई। 17 बार जेल भी गए। पार्टी की नीतियों को लेकर उन्होंने मोर्चा भी संभाला। नतीजा यह है कि पार्टी पूंजीपतियों की विचारधारा में बह रही है। मजबूरी में उनको अपनी विचारधारा बदलने पड़ रही है। नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की दो नगर पालिका एक नगर पंचायत पर 8 पट्टियों के हजारों मतदाताओं का उन्हें सपोर्ट है। जो लगातार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस का हाथ थाम कर वह पार्टी के हाथ को मजबूत करने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button