उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपौड़ीबॉलीवुडराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

छोरा गंगा किनारे वाला एक बार फिर ऋषिकेश में

गीता भवन से नाव में निकले अमिताभ, शूटिंग के बीच ब्रेक के समय नौका विहार का लिया आनंद

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , गंगा की सौगंध के बाद एक बार फिर अमिताभ ऋषिकेश के गंगा तट पर शूटिंग करते हुए नजर आए अपने पुराने समय को याद करते हुए अमिताभ ने शूटिंग में मिले ब्रेक के समय गीता भवन स्वर्ग आश्रम के बीच चलने वाली नौका में बैठकर अपने पुराने दिनों को याद किया,

डॉन फिल्म का मशहूर गाना छोरा गंगा किनारे वाला अमिताभ की मूल पहचान भी है , इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ बच्चन का लगाओ गंगा से बचपन से रहा है ऋषिकेश में 47 साल पहले गंगा की सौगंध फिल्म की शूटिंग में अमिताभ को सिल्वर स्क्रीन पर एक नई पहचान दी , इस फिल्म में लक्ष्मण झूला पूरे देश में चर्चा का विषय बना और यहां का विश्व प्रसिद्ध मंदिर फिल्म के एंड में नजर आया

एक लंबे अर्से बाद एक बार फिर अमिताभ ऋषिकेश में है और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं ऐसे में भला ऋषिकेश में गंगा में नौका की सवारी करना वह कैसे भूलते

अमिताभ बच्चन आज सुबह ऋषिकेश पहुचे जहाँ उन्होंने गीता भवन घाट पर अपनी आनी वाली फिल्म गुडबॉय के लिए दृश्य फिल्माया वही फ़िल्म के शूटिंग के बीच ब्रेक लेते हुए सदी के महा नायक ने ऋषिकेश के नव घाट पर नाव में बैठ कर नाव का आनंद लेते देखे आप को बता दे ऋषिकेश में अभी कुछ और दिन अमिताभ बच्चन ऋषिकेश के अलग अलग जगह में शूटिंग करते नजर आएंगे

Related Articles

Back to top button