उत्तराखंडदुखददेहरादूनपौड़ी

चीला नहर से बरामद हुआ अंकिता का शव

कल से चल रहे सर्च अभियान में एसडीआरएफ को मिली सफलता चीला नहर से बरामद हुआ अंकिता का शव पिता और भाई ने करी शव की पहचान

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , अंकिता भंडारी केस में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई चीला शक्ति नहर से शव बरामद होने के साथ शुरू हुई , एसडीआरएफ खराब मौसम में लगाता शक्ति नहर में सर्च अभियान में लगी हुई थी , लहर से एक युवती का शव मिला हालांकि शव मिला 3 दिन पुराना होने के चलते शव की हालत खराब हो चुकी थी पुलिस प्रशासन ने तुरंत ही अंकिता के परिजनों को मौका ए वारदात पर बुलाया और सब की शिनाख्त कराई अंकिता भंडारी के पिता और भाई ने कपड़े और लॉकेट को देखकर सब की पहचान करी है अभी रिसोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया है और शव को ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

अंकिता केस में देर रात उत्तराखंड सरकार ने कार्रवाई करते हुए मंत्रा रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाया , क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी गुस्से में थे और उन्होंने रिजॉर्ट पर तोड़फोड़ भी करी थी उनका कहना था कि यूपी की तर्ज पर पुष्कर सिंह धामी इस रिसोर्ट को भी बुलडोजर से गिराए जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए रात 1:30 बजे प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पूरी करी

पूरे पहाड़ पर अंकिता भंडारी केस को लेकर गुस्सा बरकरार है आज कई संगठन अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन करेंगे , उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की घटनाएं होना शासन और प्रशासन के लिए भी सवाल खड़ा कर देता है ऐसे में पुलिस प्रशासन हो या शासन हो कोई भी अपनी तरफ से और कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है तुरंत इस केस को सॉल्व किया गया और एक संदेश ऐसा दिया गया है कि आगे से कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम ना दे सके

Related Articles

Back to top button