उत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

प्रेम की ट्रांसफर लिस्ट पर धामी ने लगाई रोक

उड़ने से पहले मंत्री जी कर गए कमाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 घंटे के भीतर रद्द किए प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्रालय के 74 ट्रांसफर

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , शहरी विकास मंत्रालय के मुखिया प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने मंत्रालय में ट्रांसफर क्या किए, एक बार फिर नया बखेड़ा शुरू हो गया , सूत्रों के मुताबिक आग ज्यादा बढ़ती इस से पहले खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा कदम उठाते हुए इन सब तबादले पर तुरंत रोक लगा दी।

 

 

सारा मामला शहरी विकास मंत्रालय में 74 ट्रांसफर इसको लेकर सामने आया है इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफर होने को लेकर सवाल उठना तो लाजमी था ही, उस पर भी जर्मनी जाने से पहले विभागीय मंत्री ट्रांसफर पर मोहर लगाकर चुपचाप निकल लिए, सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत ही मंत्रालय से जानकारी तलब करी और अधिकारियों को बुलाकर इन सभी ट्रांसफर को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि अभी विधानसभा भर्ती घोटाले की रिपोर्ट में आनी बाकी है , उससे पहले मंत्री जी के विभाग में इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफर होना विपक्ष के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा के गले भी नहीं उतर रही है , हालाकि सही समय पर सीएम के कदम ने विपक्ष को एक ओर मुद्दा मिलने से रोक जरूर लगा कर एक साफ संदेश जरूर दे दिया है

Related Articles

Back to top button