ऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादून

जी 20 समिट तीसरी बैठक शुरू

ऋषिकेश की मेयर ने किया जी 20 उत्साह रैली का आगाज, ऋषिकेश में 28 को होनी है गंगा आरती, बदला बदला नजर आ रहा है देहरादून और त्रिवेणी घाट रोड

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , उत्तराखंड चैप्टर की तीसरी और आखिरी अहम g20 सम्मिट की बैठक नरेंद्र नगर के वेस्टिन होटल में शुरू हो गई है, आज सुबह से वेस्टिन होटल में जी-20 समूह के प्रतिनिधि और विदेशी मेहमान आपस में बैठकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर मंथन शुरू कर रहे हैं । यह बैठक 3 दिनों तक चलेगी उसके बाद 28 तारीख को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सभी मेहमानों का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा और गंगा आरती के माध्यम से उनको भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा ।

ऋषिकेश का नटराज से लेकर देहरादून रोड और त्रिवेणी घाट का सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है , घाट रोड बाजार अब आने वाले पर्यटकों को एक नए रूप में नजर आएगा , देहरादून रोड से लेकर त्रिवेणी घाट तक का मुख्य बाजार एक ही रंग में रंगा नजर आ रहा है, पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर कर व्यवस्थित कर दिया गया है पूरा बाजार खुला खुला और साफ सुथरा नजर आ रहा है ,

ऋषिकेश में g20 समिट का उत्साह देखने लायक है इसी को लेकर ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता मंमगाई ने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगर निगम से लेकर त्रिवेणी घाट तक एक उत्साह रैली का आयोजन किया , जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी जनप्रतिनिधि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सोमवार की दोपहर खराब मौसम के बावजूद नगर निगम से गंगा तट त्रिवेणी घाट पर ढोल नगाड़ों के साथ निकली उत्साह रैली में शामिल तमाम लोग जोश और उत्साह से लबरेज नजर आये। रैली में देश भक्ति के बज रहे गीतों ने जहां माहौल राष्ट्रीय पर्व सरीखा बना रखा था वंही जी समिट से जुड़ी तस्वीरों को तख्तियों में लगाकर हाथों में उठाए लोग एहसास करा रहे थे कि जिस ऐतिहासिक दिन का इंतजार पूरे शहर को है वो समय अब बेहद निकट आ चुका है।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पहाड़ी अचंलो के साथ झमाझम बारिश का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है। इसके बावजूद जी समिट के लिए साध्य आरती के जरिए विदेशी डेलीगेट्स की मेजबानी के मौके को लेकर उत्साह अपने चरम पर है।इसकी झलक रविवार की दोपहर नगर निगम महापौर की अगुवाई में निकली उत्साह रैली में साफतौर पर देखने को मिली। महापौर ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन्द्र देव की कृपा से मौसम का मिजाज बदलेगा और त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित होने वाली दिव्य आरती का कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने देवभूमि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए महज बीस दिनों के भीतर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिनरात युद्व स्तर पर काम करने वाले तमाम विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि हौसले बुलंद हो तो हर मुश्किल चुनौतियों से भी पार पाया जा सकता है। कार्यक्रम के लिए निखर कर सामने आयी तीर्थ नगरी इसका बड़ा उदाहरण है।उन्होने कार्यक्रम के लिए व्यापारी नेताओंं सहित आम जनता का आभार भी जताया। इस दौरान

मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, चेतन शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, सुरेंद्र सुमन, विवेक गोस्वामी, मदन कोठरी, मनोज कालरा, हितेंद्र पंवार, चरणजीत काजू, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी  भट्ट, कमला गुनसोला, सुनील उनियाल
नरेंद्र शर्मा, केएस राणा , गौरव कैंथोला, जॉनी लांबा, हरि सिंह रागढ़,अजय कालड़ा, अनिल खेरवाल, किशन मंडल, देवदत्त शर्मा , नरेंद्र शर्मा, रेखा सजवान,किरण त्यागी,विनीता बिष्ट, विजय बिष्ट, विजय जुगलान, सुभम शर्मा, सरिता बिष्ट, सविता काला, राम विनोद सक्सेना, मुकेश कुमार, धनराज, धर्म, गुड्डू, विकास, रविंदर, जसवंत वर्मा, सुरेंद्र बर्थवाल, रमेश, दीपक वर्मा, पुरुषोत्तम जोशी, तेजपाल शर्मा,
शशि राणा,रंजीत आदि मोजूद रहे।

Krishna Rawat

Journalist by profession, photography my passion Documentaries maker ,9 years experience in web media ,had internship with leading newspaper and national news channels, love my work BA(Hons) Mass Communication and Journalism from HNBGU Sringar Garhwal , MA Massa Communication and Journalism from OIMT Rishikesh

Related Articles

Back to top button
Translate »