सुझाव संकल्प अभियान की शुरुआत
उत्तराखंड भाजपा ने शुरू किया लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुवात _ सुझाव संकल्प यात्रा का त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , भाजपा ने लोकसभा चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए, आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का आज श्रीगणेश किया है ।
संकल्प पत्र संयोजक एवं पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आरंभ हुए इस अभियान में एलईडी वाहनों, पत्र पेटिकाओं, जनसंपर्क, नमों एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से प्राप्त सुझावों के आधार पर चुनाव संकल्प पत्र तैयार होगा ।
अवसर पर उन्होंने कहा, जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि विरोधी मतगणना स्थल तक जाने की नही सोचें।
पार्टी मुख्यालय में इस अभियान के आगाज पर अपने संबोधन में प्रदेश संयोजक श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, जनता ने हमे जिताने का मन बना लिया है, हमे सिर्फ इस जीत को इतना प्रचंड बनाना है कि विरोधी मतगणना स्थल तक नही जाएं । उन्होंने मोदी जी पर जनता के विश्वास का जिक्र करते हुए कहा, जब 2014 में भाजपा जीती तो पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जनता हमे अधिक सीट देना चाहती थी, 2019 में हमने स्पष्ट मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दी । अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद हमे चाहिए, जिसके लिए जनता पूरी तरह तैयार है, बस हमे उनके पास जाना होगा ।
10 वर्षों में मोदी जी ने भ्रष्टाचार मुक्त विकासोन्मुख शासन दिया है, देश सभी क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है, कल तक हथियार खरीदने वाला भारत आज उनका बड़े पैमाने पर निर्यात कर रहा है, कोरोना महामारी में भारत ने अपने नागरिकों ही नही दुनिया के 100 देशों की जान बचाने का काम किया है, भारत के स्वालंबी बनने के साथ साथ उत्तराखंड भी श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारे पास केंद्र की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के अस्त्र प्रयाप्त हैं, उनका बेहतर इस्तेमाल करके हमे इस चुनावी महासमर में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करनी है ।