गुजरात इलेक्शन के बाद उत्तराखंड में 3 नए मंत्रियों की एंट्री तय
धामी कैबिनेट विस्तार का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है , पुराने कैबिनेट मंत्रियों की कुंडली और परफॉर्मेंस को खंगालने का काम दिल्ली में शुरू हो गया है सूत्रों की मानें तो गुजरात इलेक्शन के बाद तीन मंत्रियों की एंट्री होनी तय है
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , गुजरात इलेक्शन के बाद उत्तराखंड में धामी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है , दिल्ली में पुराने मंत्रियों की कुंडली खंगालने का काम भाजपा के शीर्ष अधिकारी कर रहे हैं , सूत्रों के मुताबिक तय माना जा रहा है कि गुजरात में मतदान के बाद उत्तराखंड में 3 नए मंत्रियों के एंट्री कैबिनेट में हो सकती है साथ ही संगठन स्तर के कार्यकर्ताओं को राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया जा सकता है ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के चलते भाजपा को फजीहत उठानी पड़ी थी, लगातार विपक्ष के निशाने पर सरकार रही है हालाकि संघ ने तुरंत करवाही करते हुए अपने दो अधिकारियों को उत्तराखंड से बाहर का रास्ता दिखा कर एक मिसाल कायम की है, सरकार पर दोषी मंत्रियों के लिए विपक्ष भी लगातार कारवाही करने की मांग कर रहा है।
गुजरात इलेक्शन के बाद उत्तराखंड में बीजेपी परफॉर्मेंस के नाम पर जल्द ही 3 नए मंत्रियों को एंट्री कराने जा रही है, जिसकी तैयारी संघटन कर चुका है जिस को लेकर कैबिनेट मंत्री में भी हलचल मची हुई है। अब इंतजार है तो दिसंबर का साल जाते जाते नए लोगो को राजनीति में मौका दे कर जाएगा।